Birsa Munda Biopic Release Date : बिरसा मुंडा एक जीवनी पर आधारित ड्रामा है, जिसका निर्देशन पा रंजीत ने किया है। फिल्म की कहानी बिरसा मुंडा (Bollywood Latest News) पर आधारित है, जिन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य (Birsa Munda Biopic Release Date) के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। इस फिल्म के निर्माता रजनीकांत-स्टारर काला, सरपट्टा परंबरई, मद्रास और कबाली जैसी प्रशंसित तमिल फिल्मों के निर्देशन के लिए प्रसिद्द हैं।
Birsa Munda Biopic Release Date : इसी वर्ष बायोपिक के रिलीज़ होने की उम्मीद
यह फिल्म झारखंड के एक आदिवासी नेता (Bollywood News) के जीवन पर आधारित एक बायोपिक है, जो 19वीं सदी में आदिवासियों की मुक्ति के लिए ब्रिटिश औपनिवेशिक उत्पीड़कों के सामने खड़ा हुआ था।

नमः पिक्चर्स के बैनर तले फिल्म को शरीन मंत्री और किशोर अरोड़ा द्वारा निर्देशित किया जाएगा। रंजीत पहले ही फिल्म निर्देशित करने के लिए बिरसा मुंडा (Birsa Munda Biopic) के जीवनी उपन्यास के अधिकार खरीद चुके हैं।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।