Bloody Brothers Hot Scene : ज़ी5 (ZEE5) पर 18 मार्च को एक नई वेब सीरीज ब्लडी ब्रदर्स (Bloody Brothers) रिलीज होने (Bloody Brothers Release Date) जा रही है। इस वेब सीरीज में (Bloody Brothers) जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) जीशान आयुब (Zeeshan Ayub) श्रुति सेठ (Shruti Seth) मुग्धा गोडसे (Mugdha Godse) टीना देसाई (Tina Desai) नजर आने वाले हैं। बल्डी ब्रदर्स में श्रुति सेठ ने अभिनेत्री मुग्धा गोडसे के साथ किसिंग सीन किया है, अपनी को स्टार के साथ किसिंग सीन (Bloody Brothers Hot Scene) करने को लेकर अब श्रुति सेठ ने बड़ा बयान दिया, जिसकी काफी चर्चा हो रही है।
ADVERTISEMENT
Bloody Brothers Hot Scene : ब्रिटिश मिस्ट्री थ्रिलर गिल्ट का भारतीय रूपांतरण है ब्लडी ब्रदर्स
बल्डी ब्रदर्स में श्रुति सेठ ने अभिनेत्री मुग्धा गोडसे के साथ किसिंग सीन (Bloody Brothers Hot Scene) किया है और इस सीरीज के प्रमोशन (Bloody Brothers Plot) के दौरान उन्होंने मुग्धा गोडसे के साथ किए अपने किसिंग सीन को लेकर बड़ी बात कही है। मुग्धा गोडसे के साथ किसिंग सीन करने को लेकर श्रुति सेठ (Bloody Brothers Cast) ने कहा यह हम दोनों के लिए काफी फनी (Mugdha Godse-Shruti Seth Kissing Scene) था क्योंकि इससे पहले अपने कभी ऐसे सीन नहीं किए थे।
आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में रिलीज हुए ब्लडी ब्रदर्स (Bloody Brothers Trailer) के ट्रेलर में श्रुति सेठ और मुग्धा गोडसे के बीच किसिंग (Mugdha Godse-Shruti Seth Kissing Scene) सीन दिखाया गया था। वीडियो के अंत में मुग्धा, श्रुति को पकड़कर किस करती नजर आ रही हैं। ब्लडी ब्रदर्स (Watch Bloody Brothers Trailer) के अन्य कलाकार में जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) और जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub) मुख्य भूमिका में नजर आएँगे।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।