boAt Wave Pro 47

boAt Wave Pro 47 : boAt ने भारतीय बाजार में अपनी पहली मेड इन इंडिया स्मार्टवॉच ‘boAt Wave Pro 47‘ को लॉन्च किया है। इस स्मार्टवॉच की मुख्य खासियत (Best Made in India Smartwatch) यूजर इसमें लाइव क्रिकेट स्कोर (Live Cricket Score) देख सकते हैं। 

ADVERTISEMENT

यानि अब आपको लाइव क्रिकेट स्कोर देखने के लिए टीवी या मोबाइल फोन की जरूरत नहीं है। इसके अलावा boAt Wave Pro 47 में कस्टमाइज फिटनेस प्लान (customized fitness plan) और फास्ट चार्जिंग (fast charging) समेत कई खास फीचर्स की सुविधा दी गई है।

boAt Wave Pro 47 : SpO2 सेंसर समेत कई हेल्थ सेंसर मौजूद हैं

boAt Wave Pro 47 स्मार्टवॉच को भारतीय बाजार में 3,199 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है और यह कंपनी की मेड इन इंडिया स्मार्टवॉच है। इसे ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (E-commerce Site Amazon India) से खरीदा जा सकता है।

इस स्मार्टवॉच में दिए गए फीचर्स की बात करें तो इसमें 24*7 हेल्थ मॉनिटरिंग, कस्टमाइज्ड फिटेनस प्लान और लाइव क्रिकेट स्कोर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यूजर बोट क्रेस्ट ऐप (Boat Crest App) का उपयोग करके अपनी पसंद के अनुसार एक कस्टम वॉच फेस भी तैयार कर सकते हैं। बोट क्रेस्ट ऐप गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) और एप्पल ऐप स्टोर (Apple App Store) पर उपलब्ध है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here