BSNL Best Plan : सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL किसी भी मामले अपने प्रतिद्वदी (BSNL Best Plan In Bihar) कंपनियों से पीछे नहीं है। प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों की तरह ही BSNL भी समय-समय यूजर्स की (Unlimited Calling Plan In Bihar) सुविधा के लिए नए प्लान्स व बेनिफिट्स लेकर आती है।
ADVERTISEMENT
इस बार भी सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL अपने यूजर्स (BSNL Plans) को शानदार तोहफा देते हुए एक नए प्लान (Best Prepaid Plan for Data) की घोषणा की है। कंपनी ने बाजार में 797 रुपये वाला एक लॉन्ग टर्म प्लान (Long Term Plan) पेश किया है जो कि कई बेनिफिट्स से लैस है। (Best Data Plan) आइए जानते हैं BSNL के नए प्लान में मिलने वाले (BSNL New Plan) बेनिफिट्स के बारे में डिटेल से।
BSNL Best Plan : BSNL के इस प्लान में मिलेंगे कई बेनिफिट्स
BSNL ने 797 रुपये की कीमत में एक नया प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) लॉन्च किया है और यह प्लान 395 रुपये की वैलिडिटी के साथ आता है। यानि एक बार रिचार्ज (BSNL Best Plan) कराने के बाद आप सालभर (Long Validity Plan) तक आराम से प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स (BSNL 797 prepaid plan) का मजा ले सकते हैं BSNL के 797 रुपये वाले प्रीपेड प्लान (Rs 797 prepaid plan) की बात करें तो इसमें यूजर्स को डेली 2GB हाई स्पीड डाटा की (High Speed Data Plan) सुविधा मिलेगी।
डाटा लिमिट खत्म (Data Limit) होने के बाद इंटरनेट की स्पीड (Internet Speed) घटकर 80kbps रह जाएगी। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited Calling Plan) की भी सुविधा दी जा रही है, जिसका लाभ यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर उठा सकते हैं। इस प्लान में डेली 100 एसएमएस भी मिलेंगे।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।