Budget News 2022 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने आज एक फरवरी को संसद में आम बजट पेश किया। उनके बजट पेश करते ही देश में अब कुछ चीजें महंगी हो जाएंगी और कुछ चीजों की कीमतों में कमी आएगी।
ADVERTISEMENT
चलिए आपको बताते हैं कि आम बजट (Budget News 2022) के बाद अब देश में क्या-क्या महंगा मिलेगा और किन चीजों के दामों में कटौती की जाएगी।
Budget News 2022 : क्या हुआ सस्ता और महंगा
क्या हुआ सस्ता
- LTCG पर 15% से ज्यादा टैक्स नहीं
- कपड़ा सस्ता होगा
- चमड़ा सस्ता होगा
- विदेशी से आने वाली मशीनें सस्ती होंगी
- खेती का सामान सस्ता होगा
- मोबाइल और चार्जर (Mobile And Charger) सस्ता होगा
- जीएसटी पर बहुत ज्यादा सुधार
- राज्य कर्मचारियों (State Employees) के लिए NPS में छूट केंद्र के बराबर
- कटे और पॉलिश किए गए हीरे (Cut And Polished Diamonds), रत्नों पर सीमा शुल्क (Custom duty) घटाकर 5 फीसदी किया जाएगा
- को-ऑपरेटिव सरचार्ज (Co-operative Surcharge) को 12 फीसदी से घटाकर 7 फीसदी किया जाएगा
- कॉपरेटिव सोसायटी (Cooperative Society) के लिए MAT की दर घटकर 15 फीसदी
- पैकेजिंग के डिब्बे
क्या हुआ महंगा
- विदेशी छाता महंगा
- इमिटेशन ज्वेलरी (Imitation Jewelry) पर 400 रुपये किलो कस्टम ड्यूटी लगेगी
- कैपिटल गुड्स पर छूट खत्म
- इनकम टैक्स स्लेब में कोई बदलाव नहीं
- 350 से ज्यादा कस्टम ड्यूटी रियायतों (Custom Duty Concessions) को खत्म किया जाएगा
- राज्य सरकार के कर्मचारियों के सामाजिक सुरक्षा लाभों (Social Security Benefits) में मदद करने और उन्हें केंद्र सरकार (Central Government) के कर्मचारियों के बराबर लाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों की कर कटौती की सीमा 10% से बढ़ाकर 14% की जाएगी।
- सरकार (Government of India) ने वर्चुअल करेंसी (Virtual Currency) से कमाई पर बड़ा टैक्स लगाने का ऐलान किया है। यानी क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) को टैक्स के दायरे में लाया जाएगा और इससे कमाई पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।