Samsung Galaxy S20 FE को भारतीय बाज़ार में पिछले साल के अंत में लॉन्च किया गया था। जिसके बाद सैमसंग ने इसकी कीमत में 9,000 रुपये की भारी कटौती की थी। वहीं स्मार्टफ़ोन्स उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है कि कंपनी ने एक बार फिर से इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत को 3,000 रुपये घटा दिया है। यानि इसकी कीमत अब टोटल 12,000 रुपये कम हो गई है और अब यह भारतीय बाजार में बेहद ही सस्ती कीमत में उपलब्ध है। फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S20 FE सेल्फी के लिए 32MP का शानदार फ्रंट कैमरा और 8GB रैम की सुविधा दी गई है। Samsung Galaxy S20 FE को शुरुआत में भारत में 49,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। इसके बाद कंपनी ने इसकी कीमत को 9,000 रुपये घटाया और अब एक बार फिर 3,000 रुपये की कटौती कर दी है। अब यह स्मार्टफोन 12,000 रुपये सस्ता हो गया है और इसे केवल 37,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। फिलहाल यह फोन पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसे सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। इस फ्लैगशिप डिवाइस में 8GB रैम के साथ 128 GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है।
ADVERTISEMENT
Samsung Galaxy S20 FE में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32MP का एक शानदार फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो उपभोक्ताओं को एक शानदार एक्सपीरियंस देगा। वहीं इसका रियर कैमरा तीन सेंसर्स के साथ आता है। जिसमे 12MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का वाइड एंगल लेंस और 8MP का टेलिफोटो लेंस दिया गया है। जो कि यूजर्स को शानदार फोटोग्राफी का बेहतरीन एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। Samsung Galaxy S20 FE को 7nm Exynos 990 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टफ़ोन में प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा दी गयी है। एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित इस स्मार्टफोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी दी गई है।