Chris Jericho WWE : WWE के पूर्व सुपरस्टार और मौजूदा AEW रेसलर क्रिस जैरिको (Chris Jericho) कुछ समय पहले The Kurt Angle Show पर नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने कई चीज़ों के बारे में बात की। जैरिको (Chris Jericho) ने यहां AEW और WWE के बीच सबसे बड़े फर्क के बारे में बताया था। जैरिको ने WWE में काफी समय तक काम किया है। जैरिको का कहना था कि AEW एक आर्टिस्ट को आर्टिस्ट (Chris Jericho WWE Latest News) रहने देती है। इसी वजह से उन्हें पता था कि AEW को सफलता मिलेगी।
ADVERTISEMENT
Chris Jericho WWE : WWE दिग्गज और मौजूदा AEW सुपरस्टार क्रिस जैरिको का बड़ा बयान
क्रिस जैरिको WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स (AEW Wrestler Chris Jericho) में से एक थे। उन्होंने 2018 में WWE को अलविदा कहा था और बाद में उन्होंने NJPW में कुछ समय तक काम किया। जैरिको ने इंटरव्यू में NJPW के अंदर काम करने के बारे में बात की।
उन्हें इस दौरान WWE और अन्य रेसलिंग प्रमोशन्स (wrestling promotions) में बड़ा फर्क पता चला। जैरिको (Chris Jericho) ने इसी दौरान कहा कि AEW और WWE में सबसे बड़ा फर्क क्रिएटिव फ्रीडम का है। उनके अनुसार क्रिएटिव कंट्रोल (creative control) देना मुश्किल रहता है लेकिन क्रिएटिव फ्रीडम (creative freedom) होना सबसे जरुरी है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।