कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट में फुटबॉल जगत के सुपरस्टार खिलाडी लियोनल मेसी (Messi) के टीम अर्जेंटीना की शुरुआत उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही। मेसी के गोल से बढ़त बनाने के बावजूद चिली ने अर्जेंटीना को एक-एक से बराबरी पर रोक दिया, और मुकाबला ड्रा हो गया। मेसी ने मैच के 33वें मिनट में फ्री किक पर चिली के डिफेंस लाइन को चीरते हुए शानदार गोल किया। यह उनके करियर का फ्री किक पर 57वां जबकि कुल 73वां अंतरराष्ट्रीय गोल है। वह एक्टिव खिलाड़ियों में फ्री किक पर सर्वाधिक गोल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। लियोनेल मेसी ने पुर्तगाल के कप्तान और अपने चिर प्रतिद्वंद्वी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Ronaldo) को पीछे छोड़ा।

ADVERTISEMENT

हालांकि लियोनेल मेसी फ्री किक पर सर्वाधिक गोल करने वाले अर्जेंटीना के ही दिग्गज खिलाडी डिएगो माराडोना (62 गोल) के रिकॉर्ड की बराबरी से अभी भी पांच गोल पीछे चल रहे हैं। अर्जेंटीना की टीम ने अपने चोटिल स्ट्राइकर एलेक्सिस सांचेज के बिना भी चिली पर पुरे मैच में दबाव बनाए रखा। हालांकि दूसरे हाफ में चिली की टीम ने शानदार वापसी की और वीडियो रिव्यू पर एक पेनाल्टी भी हासिल की। चिली के खिलाडी आर्तुरो विडाल का शॉट गोलकीपर ने रोक लिया लेकिन एडुआर्डो वर्गास के रिवर्स शॉट पर चिली ने 57वें मिनट में बराबरी का गोल कर दिया। मेसी मैच के आखिर तक गोल करने के मौके बनाते रहे लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सहयोग ना मिलने के कारण मैच बराबरी पर खत्म हो गया।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here