Corona Update : कोरोना महामारी (Corona Pandemic) को लगभग दो साल चुके हैं। इस बीमारी के कारण लाखों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। लाखों अन्य लोगों को कई अन्य तरह की परेशानियों को झेलना पड़ा है। महामारी के चलते लॉकडाउन (Lockdown) लगाना पड़ा, जिससे लोगों को रोजगार छिन गए। काम-धंधे ठप पड़ गए, अर्थव्यवस्थाएं (Economies) धराशायी हो गईं।
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि एक रिपोर्ट के अनुसार वैक्सीन (Corona Vaccine) आने के बाद मृत्यु दर को कम करने में सफलता मिली है। लेकिन ओमीक्रोन वेरिएंट (Omicron) ने एक बार फिर संक्रमण की रफ्तार को बढ़ा दिया है। अमेरिका (America) की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) के अनुसार दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) से अब तक 56 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
Corona Update : अमेरिका इस बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित
यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) के डाटा के मुताबिक, कोरोना मामलों में बढ़ोतरी के बीच, वैश्विक कोरोनावायरस (Covid Infection) मामले बढ़कर 36.18 करोड़ हो गए, जबकि मरने वालों की संख्या 56.2 लाख पहुंच चुकी है। वहीं कुल 9.87 अरब से अधिक लोगों का टीकाकरण (Vaccination) किया गया है। गुरुवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट (Corona Update) में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (Center For Systems Science And Engineering) ने खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामले और मरने वालों की संख्या क्रमश: 36 करोड़, 17 लाख, 18 हजार, 328 और 55 लाख, 24 हजार, 715 है, जबकि टीके की कुल संख्या बढ़कर 9 अरब, 86 करोड़, 33 लाख, 74 हजार, 692 हो गई है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।