Corona Update : कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट देखी जा रही है, रविवार को यह आंकड़ा 50 हजार के नीचे पहुंच गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) द्वारा जारी ताजा आकंड़ों के अनुसार (Covid-19 Cases In Last 24 Hours) भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 44 हजार 877 नए मामले सामने आए हैं वहीं इस दौरान 1 लाख 17 हजार 591 की रिकवरी हुईं।
ADVERTISEMENT
इसके अलावा इस अवधि में 684 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना (Corona Update) के एक्टिव मामले 5 लाख 37 हजार 45 हो गए हैं। पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) में गिरावट देखी जा रही है जोकि 3.17 फीसदी दर्ज की गई है।
Corona Update : कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट दर्ज़
वहीं अगर कुल मामलों की बात करें तो कोरोना संक्रमितों की कुल (Covid-19 Cases In Last 24 Hours) संख्या 4 करोड़ 27 लाख 32 हजार 425 हो चुकी है। जिसमें से 4 करोड़ 15 लाख 85 हजार 715 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं 5 लाख 8 हजार 665 मौत हो चुकी है।
https://twitter.com/MoHFW_INDIA/status/1492709644300853251?s=20&t=zkN-1iVufNxzjSKS6bcK7Q
इसके अलावा अब तक कुल 175 करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन डोज (COVID-19 Vaccine) लगाई जा चुकी है। वहीं आपको बता दें कि कोरोना के वैश्विक (Corona Live Update) मामले बढ़कर 40.80 करोड़ हो गए हैं। दुनिया में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 58 लाख हो गई है। ताज़ा जानकारी के अनुसार महामारी (Corona Pandemic) से बचाव के लिए टीके की कुल 10.18 अरब खुराकें दी गई हैं।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।