Coronavirus Cases in America

Coronavirus Cases in America : अमेरिका में एक बार फिर कोरोना वायरस अपना भयंकर रूप दिखने लगा है। अमेरिका में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। बता दें कि मंगलवार के दिन अमेरिका में 1 लाख से अधिक करोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका के अलग अलग राज्यों के अस्पतालों में भर्ती होने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या एक बार फिर बढ़ चुकी है। ऐसे में मास्क पहनने को लेकर नए नियम एवं गाइडलाइन्स भी बनाए गए हैं। अमेरिकी स्वास्थ्य विभाग (US Department of Health) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कुल 1,06,084 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए।

ADVERTISEMENT

Coronavirus Cases in America : डेल्टा वेरिएंट वैक्सीनेटेड लोगों में भी तेजी से फैल रहा है 

अगर राज्यों के हिसाब से बात करें तो सबसे ज्यादा केस फ्लोरिडा में दर्ज किए गए हैं। वहीं सबसे कम मामले मिसौरी में आए हैं। बता दें कि अधिकतर कोरोना के नए मामले फ्लोरिडा में मिल रहे हैं। बता दें कि कोरोना का डेल्टा वेरिएंट (Delta Variants) स्वरुप कोरोना वायरस से ज्यादा संक्रामक और खतरनाक है। यह उन लोगों को भी संक्रमित कर रहा है जो कोरोना रोधी टीका लगवा चुके हैं। बता दें किडेल्टा वेरिएंट के मामले भारत व कई अन्य देशों में भी देखने को मिल रहे हैं। भारत में मेडिकल एक्सपर्ट्स एवं विशेषज्ञ डेल्टा वेरिएंट को कोरोना की संभावित तीसरी लहर (Third Wave) का कारण तक मान रहे हैं।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here