Delhi Air Pollution : देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Air Pollution) में एक बार फिर वायु प्रदूषण का मामला देखने को मिला है। SAFAR के मुताबिक दिल्ली में वायु गुणवत्ता (Air Quality) बहुत खराब (Very Poor Air Quality) की कैटेगरी में पहुंच चुका है। यहां AQI 302 दर्ज किया गया है। शुक्रवार के दिन दिल्ली (Delhi Air Pollution) की वायु गुणवत्ता सूचकांक 353 दर्ज की गई थी। वहीं बीते दिनों पीएम 2.5 प्रमुख प्रदूषण का कारण बना हुआ है।
ADVERTISEMENT
Delhi Air Pollution : वायु गुणवत्ता (Air Quality) बहुत खराब की कैटेगरी में
दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) में वायु गुणवत्ता और खराब होने की संभावना जताई जा रही है क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) से कारण हवा की रफ्तार धीमी होगी जिस कारण प्रदूषण तत्व (Pollution Element) जमा होंगे और प्रदूषण का खतरा बढ़ेगा। पूसा में 343, लोधीरोड (Lodhi Road) में 336, मथुरा रोड (Mathura Road) में 369, दिल्ली-आईआईटी (Delhi-IIT) में 355 एक्यूआई (355 AQI) दर्ज किया गया है। वहीं राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता बहुत खराब (Very Poor Air Quality) श्रेणी में दर्ज किया गया है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।