Delhi Crime Season 2 : ओटीटी दर्शकों को पंकज त्रिपाठी की ‘मिर्जापुर सीजन 2 (Mirzapur Season 2)’ और मनोज बाजपेयी की ‘द फैमली मैन 2 (The Family Man 2)’ के बाद सबसे अधिक इंतजार शेफाली शाह की वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ के सीक्वल (Shefali Shah’s web series ‘Delhi Crime) का है। लेकिन साल 2019 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस वेब सीरीज (Delhi Crime Season 2) का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शकों को निराश कर देने वाली सूचना आ रही है।
ADVERTISEMENT
दिल्ली क्राइम सीजन 2 (Delhi Crime Season 2) को साल 2021 के अंत तक रिलीज करने की योजना थी, लेकिन नए अपडेट की मानें तो वेब सीरीज अभी रिलीज नहीं हो सकती, क्योंकि मेकर्स ने नए सिरे से इसकी कहानी पर काम शुरू किया है। यहां तक कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (OTT Platform Netflix) भी सभी नई वेब सीरीज की नए सिरे से समीक्षा कर रहा है.
Delhi Crime Season 2 : निर्भया गैंगरेप केस की खौफनाक कहानी पर बनी थी वेब सीरीज
दिल्ली के निर्भया गैंगरेप केस (Delhi’s Nirbhaya gang rape case) की खौफनाक कहानी पर बनी वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ की देश-दुनिया में काफी तारीफ हुई है। इसे 48वें एमी पुरस्कारों (48th Emmy Awards) में बेस्ट ड्रामा सीरीज (Delhi Crime Season 2 Release Date) का पुरस्कार भी मिला है। पहले सीजन में शेफाली शाह के साथ ही रसिका दुग्गल, आदिल हुसैन और राजेश तेलंग जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।
इसके पहले सीजन को रिलीज हुए दो साल हो चुके हैं। दूसरे सीजन की शूटिंग भी एक साल पहले ही फाइनल हो चुकी है। पोस्ट प्रोडक्शन भी शुरू हो चुका था। लेकिन ऐन वक़्त पर नेटफ्लिक्स (OTT Platform Netflix) ने रिलीज करने का इरादा बदल दिया। दरअसल, नेटफ्लिक्स (OTT Platform Netflix) इस वक्त भारत में दिखाए जाने वाले प्रोग्राम के कंटेंट की रिव्यु कर रहा है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।