दिल्ली स्थित भारत के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस यानी AIIMS के 9वीं मंजिल पर स्थित कन्वर्जेंस ब्लॉक में बीती देर रात आग लग गई। हालांकि दमकल कर्मियों के प्रयासों के कुछ देर बाद ही आग पर काबू पा लिया गया। बिल्डिंग में भड़की आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 20 से अधिक गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था। फ़िलहाल तक इस घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।
#UPDATE | 20 fire tenders rushed to spot: Delhi Fire Service, Director, Atul Garg pic.twitter.com/vuMUmmSpQt
— ANI (@ANI) June 16, 2021
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि जिस मंजिल पर आग लगी वहां कोई भी मरीज नहीं था, अस्पताल प्रशासन द्वारा फ्लोर को पहले ही खाली करवा लिया गया था। प्रारंभिक जांच में आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। न्यूज एजेंसी ANI की तरफ से जारी वीडियो में AIIMS बिल्डिंग से आग की लपटें और धुआं निकलते देखा जा सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, आग अस्पताल के 9वीं मंजिल पर स्थित कन्वर्जेंस ब्लॉक में लगी जहां मुख्य रूप से कई तरह की लैबोरेट्री और जांच-विभाग हैं। फायर डिपार्टमेंट के अनुसार आग पर अब काबू पा लिया गया है।