प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीएम मोदी को धमकी देने वाले व्यक्ति का नाम सलमान बताया जा रहा है। इसने दिल्ली पुलिस को फोन कर बीती रात पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपी की उम्र करीब 22 साल बताई जा रही है और उसे खजूरी खास थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फिलहाल सलमान दिल्ली पुलिस की हिरासत में हैं और दिल्ली पुलिस के अधिकारी उससे गहन पूछताछ कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक सलमान के खिलाफ पहले से ही मामला दर्ज है और वह जेल से फिलहाल बेल पर बाहर है। आरोपी से शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि वह दोबारा जेल जाना चाहता था इसलिए उसने धमकी भरा कॉल किया था। बता दें कि बीते साल नवंबर महीने में भी दिल्ली पुलिस ने एक अन्य शख्स को गिरफ्तार किया था। उसने भी पीएम नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी थी। दिल्ली पुलिस ने इसके फौरन बाद उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया और पूछताछ में पता चला कि वह व्यक्ति नशे में था और नशे में ही उसने पुलिस को कॉल कर प्रधानमंत्री मोदी को जान से मारने की धमकी दी थी।

Table of Contents

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here