Devon Conway Wedding : चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway Marriage) ने बायो-बबल (Chennai Super Kings) छोड़ दिया है और वो साउथ अफ्रीका जा रहे हैं। ईएसपीएन क्रिकइन्फो (ESPN CRICINFO) की खबर के मुताबिक न्यूजीलैंड (New Zealand) का यह बल्लेबाज शादी करने के लिए बायो-बबल से बाहर निकला है। एक सप्ताह के भीतर वो फिर से टीम में लौट आएंगे। इस दौरान कॉनवे चेन्नई सुपर किंगस (Chennai Super Kings) के दो मैचों को मिस करेंगे।
ADVERTISEMENT
Devon Conway Wedding : डेवोन कॉनवे ने इस सीजन CSK के लिए केवल एक ही मैच खेला है
रिपोर्ट के मुताबिक डेवोन कॉनवे (Devon Conway Wedding) की शादी के चलते केवल तीन दिन तक भारत से बाहर रहेंगे। वो अपनी गर्लफ्रेंड किम के साथ शादी के (Latest Sports News In Hindi) बाद तीन दिन के अंदर साउथ अफ्रीका (South Africa) से वापस भारत लौट आएंगे। हालांकि कोरोना के कठोर प्रोटोकॉल को देखते हुए कॉनवे को अगले तीन दिन क्वारंटीन (Devon Conway Wedding) रहना होगा। यही वजह है कि वो एक सप्ताह तक चेन्नई के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। इस दौरान वो टीम के दो (Latest Sports News In Hindi) मैच मिस करेंगे।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।