Dogecoin News : रूस-यूक्रेन संकट (Russia-Ukraine crisis) के चलते दुनिया भर के बाजार की हालत खराब है। भारी उतार-चढ़ाव से शेयर मार्केट (Stock Market Latest News) गुजर रहा है। यही हाल क्रिप्टो मार्केट (Bitcoin Price Today) का भी है।
पिछले 24 घंटे में क्रिप्टोकरेंसी मार्केट (Cryptocurrency Market) के कैपिटलाइजेशन में 4.49 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है और यह 1.75 लाख करोड़ डॉलर पर रहा है। इसी अवधि में इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम (Dogecoin Price Today) में भी 3.43 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है और यह 83.23 अरब डॉलर (Cryptocurrency Prices Today) पर रहा है।
Dogecoin News : बिटकॉइन 40 हजार डॉलर से नीचे
रूपये में देखें तो पिछले 24 घंटे में बिटकॉइन (Bitcoin) 4.43 फीसदी की गिरावट के साथ 31,20,419 पर नजर आ रहा है। जबकि ईथेरियम (Ethereum) 2.6 फीसदी की गिरावट के साथ 2,09,584.5 पर नजर आ रहा है। इसी अवधि Cardano 2.98 फीसदी की गिरावट के साथ 66.86 रुपये और Avalanche 2.01 फीसदी की गिरावट के साथ 6,003.3 रुपये पर नजर आ (Ethereum Price Today) रहा है।
इसी बीच Memecoin SHIB 1.96 फीसदी की गिरावट दिखा रहा है जबकि Dogecoin 1.27 फीसदी की गिरावट के साथ 9.79 रुपये और Terra (LUNA) 10.78 फीसदी (Dogecoin News) की गिरावट के साथ 6,549.03 रुपये पर नजर आ रहा है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।