Akash Missile : भारतीय वैज्ञानिकों ने बुधवार को आकाश मिसाइल (Akash Missile) के नये संस्करण (Akash-NG) का ओडिशा तट से सफल परीक्षण किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सभी प्रकार की हथियार प्रणाली से लैस मिसाइल का परीक्षण दोपहर करीब पौने एक (12:45) बजे जमीन आधारित मंच (ground based platform) से किया गया। हैदराबाद स्थित रक्षा अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला (Defense Research and Development Laboratory) ने रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (Defense Research Development Organization) की प्रयोगशालाओं के साथ मिलकर इस मिसाइल प्रणाली (missile system) को विकसित किया है।
Akash Missile : जमीन से हवा में मार करने की क्षमता से लैस
New Generation Akash Missile (Akash-NG), a surface to air missile, was successfully flight tested by DRDO from Integrated Test Range (ITR) off the coast of Odisha today: DRDO pic.twitter.com/OBcxlZYP7X
— ANI (@ANI) July 21, 2021
जमीन से हवा में मार करने की क्षमता से लैस इस मिसाइल का परीक्षण समेकित परीक्षण रेंज (Integrated Test Range) से किया गया। सूत्रों ने बताया कि परीक्षण के दौरान मिसाइल की उड़ान से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर सभी हथियार प्रणाली (weapon system) के सफल, बिना किसी गड़बड़ी के काम करने की पुष्टि हुई है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।