Drishyam 3 Release Date confirmed

Drishyam 3 Release Date confirmed : दृश्यम मोहनलाल की सबसे लोकप्रिय सस्पेंस-थ्रिलर फ्रेंचाइजी में से एक रही है। फिल्म का पहला पार्ट जबरदस्त हिट था वहीं दूसरे पार्ट ने भी ओटीटी पर (Drishyam 3 Release) रिलीज के बावजूद (Drishyam 3 Cast) लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था। अब फैंस के लिए अच्छी खबर है कि दृश्यम के तीसरे पार्ट (Drishyam 3 Plot) की घोषणा हो गई है।

ADVERTISEMENT

Drishyam 3 Release Date confirmed : जीतू जोसेफ (Jeetu Joseph) निर्देशित दृश्यम वर्ष 2013 में रिलीज़ हुई थी

मोहनलाल (Mohanlal) अभिनीत दृश्यम, जिसमें मीना उनकी पत्नी के रूप में हैं, तीसरी बार वापसी (Drishyam 3 Release Date confirmed) करने के लिए पूरी तरह तैयार है। मझविल एंटरटेनमेंट अवार्ड्स (Majhvil Entertainment Awards) के दौरान, निर्माता एंथनी पेरुम्बवूर ने फ्रैंचाइज़ी की वापसी की घोषणा की।

ये घोषणा होते ही लोगों के कमेंट्स (Drishyam 3 Story) और रिएक्शन आने लगे। इस लोकप्रिय सस्पेंस-थ्रिलर फ्रेंचाइजी में दक्षिण के अभिनेता मोहनलाल, मीना दुरैराज और अंसिबा हसन ने भूमिकाएँ निभाईं थी, जिसे लोगों ने बहुत सराहा था।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here