ENG vs PAK 3rd ODI

ENG vs PAK 3rd ODI : इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच एजबेस्टन में खेले गये अंतिम वनडे मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ मेजबान इंग्लैंड टीम ने तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में पाकिस्तान का क्लीन स्वीप कर दिया।

ADVERTISEMENT

बता दें कि इंग्लैंड ने पहले मैच में 9, जबकि दूसरे मुकाबले में D/L नियम के तहत 52 रन से जीत दर्ज की थी। अब दोनों टीमों के बीच 16-20 जुलाई के बीच तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला खेली जानी है। अंतिम वनडे में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 331 रन बनाए।

बाबर आजम 139 गेंदों में 14 चौकों और 4 शानदार छक्कों की मदद से 158 रन बनाए। अपनी इस पारी के साथ बाबर आजम ने इतिहास रच दिया। बाबर आज़म सबसे तेज 14 अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने यह कारनामा महज 81 पारियों में किया। बता दें कि बाबर ने इसके साथ ही उन्होंने हाशिम अमला (84 पारियां) और विराट कोहली (103 पारियां) को भी पछाड़ कर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

ENG vs PAK 3rd ODI : 3-0 से इंग्लैंड ने श्रृंखला अपने नाम किया 

इंग्लैंड की ओर से ब्रेडन कर्स ने सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए। उनके अलावा साकिब महमूद ने 3, जबकि मैथ्यू पार्किंसन ने 1 बल्लेबाज़ को पवेलियन का रास्ता दिखाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए उतरी इंग्लैंड की टीम ने 48 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर जीत दर्ज कर, श्रृंखला अपने नाम कर ली। इंग्लैंड की ओर से जेम्स विंस ने 102 रन की पारी खेली, उनके अलावा लुईस ग्रेगोरी ने 77 रन बनाए। पाकिस्तान टीम की तरफ से हारिस रऊफ ने इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उनके अलावा शादाब खान ने 2, जबकि गेंदबाज़ हसन अली ने 1 विकेट चटकाया।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here