अबू धाबी में चल रहे पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2021) के 29वें मैच में कराची किंग्स (Karachi Kings) की टीम ने क्वेटा ग्लेडियेटर्स (Quetta Gladiators vs Karachi Kings) को 14 रनों से पराजित कर दिया। इस मैच में कराची किंग्स के बल्लेबाज़ दानिश अजीज (Danish Aziz) ने विस्फोटक अंदाज़ में बल्लेबाजी की और क्रिकेट फैन्स को थिरकने पर मजबूर कर दिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कराची किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए जिसके जवाब में क्वेटा ग्लेडियेटर्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर मात्र 162 रन ही बना सकी।

ADVERTISEMENT

https://twitter.com/thePSLt20/status/1406293077694857223?s=20

इस जीत के साथ ही कराची किंग्स की टीम पीएसएल (PSL) के अंक तालिका में चौथे पायदान पर पहुंच गई है। इस मैच में विस्फोटक पारी खेलने वाले दानिश अजीज को मैन ऑफ द मैच का प्राइज दिया गया। दानिश अजीज ने मात्र 13 गेंद पर 45 रन की शानदार पारी खेली जिसमें 5 छक्के और 2 चौके शामिल है। इतना ही नहीं दानिश अजीज ने 19वें ओवर में गेंदबाज जैक विल्डरमुथ के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी की और चार छक्के और एक चौके की मदद से शानदार 33 रन बनाए। पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के इतिहास में यह अभी तक का एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here