Family Man Season 3 : अमेज़न प्राइम के हिट शो द फैमिली मैन वेब सीरीज़ ने पहले सीज़न से ही अपना जलवा बिखेरा हुआ है। इस सीरीज के चाहने वालों को बेसब्री से इसके तीसरे भाग (Family Man Season 3 Release Date) के आने का इंतजार है। फिल्म इंडस्ट्री के गिने चुने कलाकारों में से एक मनोज बाजपेयी ने वेब सीरीज से ये सबित कर दिया है की वे भी किसी से कम नहीं हैं।
मनोज बाजपेयी ने इस वेब सीरीज में श्रीकांत तिवारी नाम के किरदार में नजर आए हैं। मनोज बाजपेयी इस सीरीज में एक जासूस (Family Man Season 3 Kab Aaega) के रूप में भी काम करते हैं। मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी के अत्यधिक गुप्त विशेष सेल में उन लोगों के साथ संतुलित करने की कोशिश करते है।
Family Man Season 3 : फैमिली मैन 3 इसी साल रिलीज़ होगी, ये है रिलीज़ डेट
अमेज़ॅन प्राइम वीडियो (amazon prime video) के अनुसार, फैमिली मैन 3 (Family Man Season 3 Story) फिर से शुरू होगा। द फैमिली मैन सीजन 3 के लिए इस फिल्म की आधिकारिक आगमन तिथि नवंबर 2022 है। द फैमिली मैन मूवी सीज़न 3 की रिलीज़ की तारीख अभी तक स्पष्ट नहीं है।
मनोज बाजपेयी के साथ समंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) भी अपने एक अलग अंदाज़ और नये तेवर में काफी शानदार नजर आई हैं। बता दें कि ये उनका डिजिटल डेब्यू है। समंथा ‘राजी’ का एक गहरा और गहन किरदार निभाती है, जो बाजपेयी (family man 3) के चरित्र की तुलना में विपरीत विचार रखता है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।