FIFA suspends the Football Federation of India : फुटबॉल की अंतरराष्ट्रीय संस्था फीफा (FIFA) ने भारतीय फुटबॉल महासंघ (Indian Football Federation) को निलंबित कर दिया है। फीफा ने इसके पीछे ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) में किसी बाहरी पक्ष के दखल को गैर जरूरी बताया है। फीफा की ओर से सोमवार की रात यह जानकारी दी गई कि उसने भारतीय फुटबॉल संघ (Indian Football Federation) को निलंबित कर दिया है।
FIFA suspends the Football Federation of India : इस निलंबन से भारत में होने वाले महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी भी गई
इस निलंबन के बाद अब भारत से अंडर-17 महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप (Women’s Football World Cup) की मेजबानी भी छिन जाएगी। इस वर्ल्ड कप का आयोजन 11 से 30 अक्टूबर तक होना है। फीफा ने कहा है कि निलंबन तुरंत प्रभाव से लागू होगा। फीफा ने कहा कि तीसरे पक्ष का दखल फीफा (FIFA) के कानूनों का गंभीर उल्लंघन है।
The Bureau of the FIFA Council has unanimously decided to suspend the All India Football Federation (AIFF) with immediate effect due to undue influence from third parties, which constitutes a serious violation of the FIFA Statutes: FIFA
— ANI (@ANI) August 16, 2022
फीफा (Federation Internationale de Football Association) ने एक प्रेस रिलीज़ में कहा निलंबन तभी हटेगा जब एआईएफएफ (All India Football Federation) कार्यकारी समिति की जगह प्रशासकों की समिति के गठन का फैसला वापिस लिया जाएगा और एआईएफएफ प्रशासन (AIFF Administration) को महासंघ के रोजमर्रा के काम का पूरा नियंत्रण दिया जाएगा।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।