पाकिस्तान की राष्ट्रीय संसद नेशनल असेंबली में कुछ ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसकी किसी भी स्वस्थ लोकतंत्र में उम्मीद नहीं की जाती। पाकिस्तानी संसद नेशनल असेंबली में बजट-सत्र पर चल रही एक चर्चा के दौरान सांसदों ने न सिर्फ एक-दूसरे के साथ हाथा-पाई की, बल्कि जमकर एक-दुसरे को गालियां भी दीं। इस चर्चा सत्र के दौरान विपक्षी दल के नेता शाहबाज शरीफ के भाषण शुरू होते ही सदन में सिर-फुटव्वल की नौबत आ गई। इसी बीच, प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के एक सांसद अली नवाज ने दूसरे सांसदों को एक के बाद एक गंदी-गंदी गालियां देनी शुरू कर दीं। पाकिस्तानी मीडिया से मिली रिपोर्ट्स के अनुसार,शाहबाज शरीफ के भाषण पर सत्तारूढ़ दल के सांसद शुरू से ही नारेबाजी करते हुए शोर मचाने लगे। इसी बीच पीटीआई (PTI) सांसदों ने अपनी ही सरकार के बजट की कॉपियों को फेंकना शुरू कर दिया।
ADVERTISEMENT
Ministers protesting with the budget copies of their own government. Jokers galore. pic.twitter.com/mSg2w3OXuu
— Naila Inayat (@nailainayat) June 15, 2021
इस दौरान एक तरफ जहां शाहबाज शरीफ लगातार भाषण देते ही रहे, तो दूसरी तरफ हाउस स्पीकर असद कैसर सांसदों को टोकते रहे लेकिन शोरगुल फिर भी कम नहीं हुआ। आपको बता दें कि इससे पहले भी पाकिस्तान की संसद में सांसदों को असंसदीय एवं अभद्र भाषा का प्रयोग करते देखा गया है, लेकिन मंगलवार को स्थिति कुछ ज्यादा ही खराब हो गई थी। हालांकि यह अपनी तरह का पहला वाक्या नहीं है जब पीटीआई (PTI) के किसी नेता को पहली बार ऐसी शर्मनाक हरकत करते हुए देखा गया है। कुछ दिनों पहले ही PTI की एक महिला नेता फिरदौस अशीक ने नेशनल टीवी पर एक टॉक शो के दौरान अपने विपक्षी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के सांसद को एक बहस के दौरान बेहद ही गन्दी-गन्दी गालियां दी थीं और थप्पड़ भी जड़ दिया था। आपको बता दें कि फिरदौस कुछ समय पहले तक सूचना और प्रसारण मामलों पर प्रधानमंत्री इमरान खान की विशेष निजी सहायक थीं और फिलहाल पकिस्तान के पंजाब प्रान्त में PTI की प्रांतीय सरकार की राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं।