17वीं वरीयता प्राप्त मारिया सकारी ने लगभग तीन घंटे तक चले एक कड़े मुकाबले में बेल्जियम की एलिसे मर्टेंस को 7-5, 6-7(2), 6-2 से हराकर पहली बार फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। प्री क्वार्टर फाइनल में अब मारिया का सामना पिछले साल की उपविजेता अमेरिका की सोफिया केनिन (Sofia Kenin) से होगा।चौथी सीड सोफिया ने एक अन्य मुकाबले में 28वीं वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला को 4-6, 6-1 6-4 से हराकर लगातार तीसरी साल चौथे दौर में जगह बनाई।
ADVERTISEMENT
Feel better soon ❤️@CocoGauff advances to her first fourth round in Paris 6-1, ret. as Jennifer Brady is forced to retire.#RolandGarros pic.twitter.com/onZKC0QwKA
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 5, 2021
वहीं, 24वीं वरीयता प्राप्त अमेरिका की कोको गॉफ ने भी पहली बार टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। कोको गॉफ को हमवतन और 13वीं वरीयता प्राप्त जेनिफर ब्रेडी के खिलाफ मुकाबला खेलना था, लेकिन ब्रेडी चोटिल होकर मुकाबले से बाहर हो गई। राउंड 16 में अब कोको का सामना 25वीं वरीयता प्राप्त टयूनीशिया की ओंस जेबुर से होगा। ओंस ने पोलैंड की मेगडा लिनेटे को 3-6, 6-0, 6-1 से शिकस्त दी।