ITTF Czech International Open : स्टार भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान (G Sathiyan) ने 25 अगस्त को आईटीटीएफ चेक अंतरराष्ट्रीय ओपन (ITTF Czech International Open) का पुरुष एकल खिताब अपने नाम किया। साथियान ने चेक गणराज्य में यूक्रेन (Ukraine) के येवहेन प्रीश्चेपा (Yevhen Pryshchepa) को 4-0 से हराकर ये जीत हासिल की। विश्व रैंकिंग में 39वें स्थान पर काबिज साथियान ने फाइनल में येवहेन को 11-0, 11-6, 11-6, 14-12 से शिकस्त दी।
ITTF Czech International Open : पिछले हफ्ते डब्ल्यूटीटी कंटेडर का मिश्रित युगल खिताब जीता था
बता दें कि इससे पहले शीर्ष वरीय भारतीय खिलाडी (Top Seeded Indian Player) ने स्वीडन (Sweden) के ट्रूल्स मोरेगार्ध (Trulls Moregaardh) के सेमीफाइनल में रिटायर्ड हर्ट होने से फाइनल में प्रवेश किया था। उन्होंने इसमें बिना किसी परेशानी के पहले दो गेम 11-4 11-8 से अपने नाम कर लिया था और वह तीसरे सेट में भी 8-2 से आगे चल रहे थे, तभी मोरेगार्ध चोटिल हो गये जिस के कारण उन्होंने खेल से हटने का फैसला लिया।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।