Garena Free Fire Ban In India

Garena Free Fire Ban In India : हाल ही में खबर आई थी कि लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम (Popular Battle Royale Game) Garena Free Fire गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) और ऐप स्टोर से हटा दिया गया है। जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा था कि भारत में इस गेम को बैन कर दिया गया है।

ADVERTISEMENT

वहीं अब भारत सरकार आज 54 चाइनीज ऐप पर बैन लगाया है (Government of India has banned 54 Chinese apps today) और (Free Fire Banned in India) सामने आई रिपोर्ट के अनुसार (What Is Free Fire And Why It Is Banned) इस लिस्ट में कई लोकप्रिय ऐप्स के साथ ही Garena Free Fire भी शामिल है। इसका अर्थ ये है कि अब मोबाइल गेम प्लेयर्स Garena Free Fire नहीं खेल सकेंगे।

Garena Free Fire Ban In India : बैन हुए 54 चाइनीज ऐप्स, Free Fire भी शामिल 

भारत सरकार ने सिक्योरिटी को ध्यान (Garena Free Fire Ban In India) में रखते हुए ऐसे ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है ​जो कि पहले बैन हुए ऐप्स के क्लोन है। इस लिस्ट में कई ऐसे लोकप्रिय (Garena Free Fire Ban News In Hindi) ऐप्स मौजूद हैं जिनका यूजर्स काफी (Free Fire Ban In India) उपयोग करते हैं।

इसमें कई ब्यूटी ऐप्स से लेकर गेमिंग और म्यूजिक ऐप्स भी शामिल (From Beauty Apps To Gaming And Music Apps) हैं। वहीं सामने आई लेटेस्ट रिपोर्ट में खुलासा किया गया है​ बैन किए गए 54 ऐप्स (54 Chinese Apps Banned) की लिस्ट Garena Free Fire भी शामिल है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here