Gautam Adani in Top 3 Richest

Gautam Adani in Top 3 Richest : भारत के सबसे अमीर बिज़नेसमैन गौतम अडानी (India’s richest businessman Gautam Adani) ने एक नया मुकाम हासिल कर लिया है। आपको बता दें कि गौतम अडानी पहले ऐसे भारतीय एवं पहले एशियाई हैं, जो दुनिया के टॉप 3 अमीरों में शामिल हो गए हैं।

ADVERTISEMENT

ब्‍लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्‍स (Bloomberg Billionaire Index) के मुताबिक अडानी की कुल नेटवर्थ 137 अरब डॉलर यानी करीब 10.90 लाख करोड़ हो गई है। अमीरों की इस लिस्‍ट में उनसे पहले एलन मस्‍क (Elon Musk) और जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ही रह गए हैं। वहीं भारत के मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) लिस्‍ट में टॉप 10 से बाहर हैं।

Gautam Adani in Top 3 Richest : अडानी की कुल नेटवर्थ 137 अरब डॉलर है

दुनिया के ज्‍यादातर दौलतमंदों (Gautam Adani in Top 3 Richest) की दौलत इस साल यानी 2022 में घटी है या मामूली बढ़ी है, वहीं गौतम अडानी (Gautam Adani Age) ने जमकर दौलत कमाई है। उनकी (Gautam Adani Net Worth) नेटवर्थ में साल 2022 में अबतक करीब 61 अरब डॉलर यानी करीब 4.88 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है। टॉप 10 अमीरों (Top 10 Richest People In The World) में एक मात्र अडानी ही ऐसे कारोबारी हैं, जिनकी नेटवर्थ 2022 में बढ़ी है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here