Gionee G13 Pro

Gionee G13 Pro : एक ऐसे स्मार्टफोन ने बाजार में एंट्री मारी है और इसका डिजाइन काफी हद तक Apple iPhone 13 से मिलता-जुलता है। अब यूजर्स कम कीमत में भी iPhone 13 का फील ले सकेंगे। इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन (Gionee G13 Pro Pirce) में कई खास फीचर्स की भी सुविधा दी गई है। इसमें सेल्फी कैमरे (Selfie Cameras) के लिए नॉच मौजूद है और इसमें 4GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। खास फीचर के तौर पर इस स्मार्टफोन में यूजर्स को Elderly Mode मिलेगा जो कि Smart Mode की तरह ही काम करता है। चलिए  जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से।

Gionee G13 Pro : ये है कीमत एवं स्पेसिफिकेशन 

Gionee G13 Pro स्मार्टफोन को कंपनी ने फिलहाल चीन में लॉन्च किया है। जहां इसके बेस वेरिएंट (Base Variant) की कीमत CNY 529 यानि करीब 6,200 रुपये है और इसमें 4GB + 32GB स्टोरेज दी गई है। जबकि 4GB + 128GB स्टोरेज मॉडल को बाजार में CNY 699 यानि लगभग 8,200 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है।

Gionee G13 Pro

इस स्मार्टफोन में 6.26 इंच की फुल एचडी​ डिस्प्ले (Full Hd Display) दी गई है और यह Unisoc T310 चिपसेट से लैस है। इसमें फोटोग्राफी (Photography) के लिए ड्यूल रियर कैमरा सेटअप (Dual Rear Camera Setup) मौजूद है। फोन में 13MP का प्राइमरी सेंसर और एक मैक्रो लेंस (Macro Lens) मौजूद है। वहीं सेल्फी के लिए यूजर्स को 5MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 3,500mAh की बैटरी दी गई है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here