इंग्लैंड में भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (ICC World Test Championship Final) मैच 18 जून से खेला जाएगा है। यह ऐतिहासिक मुकाबला साउथम्प्टन के रोज बाउल स्टेडियम (The Rose Bowl, Southampton) में खेला जाएगा। आपको बता दें कि क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि इस खिताबी जंग का लुत्फ दर्शक डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी ले सकेंगे।
ADVERTISEMENT
Sharing an update for cricket lovers. Now, you can watch #WTCFinal on @ddsportschannel on DD Free Dish. https://t.co/vs10HLHFJV
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) June 17, 2021
क्रिकेट के इतिहास में पहली बार टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल खेला जाएगा। भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी (WTC) के पहले संस्करण के खिताबी मैच में न्यूजीलैंड टीम का सामना करेगी। आपको बता दें कि न्यूज़ीलैंड ने हाल ही में इंग्लैंड को उसके घर में दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से पराजित किया था। भारतीय टीम को हालांकि, खिताबी मैच से पहले यहां प्रैक्टिस का भी मौका नहीं मिला। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड में अपने पुराने अनुभव के साथ उतरेगी।
https://twitter.com/akashvanisports/status/1405769001402179585?s=20
आपको बता दें कि इस मैच का सीधा प्रसारण DD Sports, Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 1 Hindi HD, Star Sports 1 Telugu, Star Sports 1 Tamil और Star Sports 1 Kannada पर देखा जा सकेगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग Disney Hotstar Plus पर होगी। इसके अलावा श्रोतागण लाइव कमेंट्री का लुत्फ़ आकाशवाणी के जरिए ले सकेंगे। ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।