महाराष्ट्र राज्य सरकार ने नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Navi Mumbai International Airport) बना रही मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड(एमआईएएल) का स्वामित्व अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स (Adani Airport Holdings) को सौंपे जाने को मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि नये अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिये भूमि अधिग्रहण का काम पूरा हो गया है। यह हवाई अड्डा कुल 1,160 हेक्टेयर क्षेत्र में बनेगा। हवाई अड्डे का पहला चरण 2023-24 तक पूर्ण होने की उम्मीद है। जारी बयान के अनुसार एमआईएएल (MIAL) का स्वामित्व (ownership) बदल गया है। आपको बता दें कि पहले इसमें जीवीके एयरपोर्ट्स डेवलपर्स के 50.5 फीसदी शेयर थे जिसे अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (Adani Airport Holdings Limited) ने अपने नाम कर लिया है। मालिकाना हक में बदलाव को केंद्र सरकार, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Securities and Exchange Board of India) और अन्य बोर्ड ने अपनी मंजूरी दे दी है।
ADVERTISEMENT