Gulab Jal Ke Fayde Aur Nuksan

Gulab Jal Ke Fayde Aur Nuksan : गुलाब जल (Gulab Jal) का प्रयोग बहुत पुराने समय से खूबसूरती बढ़ाने के लिए किया जाता है। आपको बता दें कि इसमें ऐसे कई गुण मौजूद होते हैं जो त्वचा, बाल, आंख सभी के लिए लाभदायक साबित होता है। यहाँ तक कि अगर आप गुलाब जल की चाय (Gulab Jal Ke Fayde Aur Nuksan) पीते हैं, तो इससे कई बीमारियां भी दूर होती है।

ADVERTISEMENT

Gulab Jal Ke Fayde Aur Nuksan

क्योंकि गुलाब जल में एंटी इन्फ्लेमेटरी (Anti Inflammatory), एंटी बैक्टीरियल (Anti Bacterial), एंटीमाइक्रोबियल्स (Antimicrobials) और विटामिन सी (vitamin C) जैसे तत्व पाए जाते हैं। जो स्वास्थ्य और स्किन (Health And Skin) दोनों के लिए फायदेमंद माने जाते हैं।

Gulab Jal Ke Fayde Aur Nuksan : गुलाब जल के फायदे-नुकसान, जरुर जानें

  1. गर्मियों में बाहर निकलने से पहले अपनी त्वचा पर गुलाब जल (Gulab Jal) जरुर लगा लें, इससे त्वचा को ठंडक मिलती है।
  2. डेली नियमित रूप से सोने से पहले आंखों के नीचे काले घेरे (Dark Circles) पर गुलाब जल लगाने से आप डार्क सर्कल से छुटकारा पा सकते हैं।
  3. रोजाना आंखों में 2 बूंद गुलाब जल डालने से आंखों की सफाई होती है।
  4. रोजाना चेहरे पर गुलाब जल लगाने से स्किन पर ग्लो (Glowing SKin) आता है। साथ ही स्किन पर मौजूद गदंगी भी साफ होती है।
  5. गुलाब जल की चाय पेट के लिए काफी लाभदायक होती है। इससे पाचन तंत्र (Digestion) मजबूत होता है।
  6. गुलाब जल की चाय लिवर (Liver) के लिए भी काफी फायदेमंद होती है।

गुलाब जल के नुकसान 

  1. आपको बता दें कि गुलाब जल से कई लोगों को एलर्जी (Allergy) की शिकायत भी होती है।
  2. गुलाब जल का अधिक मात्रा में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। क्योंकि, इसके ज्यादा इस्तेमाल करने से त्वचा पर खुजली की शिकायत हो सकती है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here