Holi Special Train

Holi Special Train : त्योहारी सीजन में भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कई स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें 7 मार्च से शुरू की जाएंगी। मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय रेलवे 7 मार्च से वाराणसी के रास्ते मुंबई और बलिया के बीच (Special Train Between Mumbai and Ballia) होली स्पेशल ट्रेनों की 22 फेरे चलाएगा।

ADVERTISEMENT

Holi Special Train

होली के त्योहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को दूर करने के लिए मध्य रेलवे मुंबई और बलिया के बीच हफ्ते में तीन दिन चलने वाली 22 विशेष ट्रेनें चलाएगा।

Holi Special Train : भीड़ देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया

7 से 30 मार्च के बीच ट्रेन संख्या 01001 हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस (Lokmanya Tilak Terminus) से चलेगी। वहीं, 9 मार्च से 1 अप्रैल के बीच ट्रेन संख्या 01002 (Holi Special Train) बलिया से हर बुधवार, शुक्रवार और संडे को खुलेगी। रेलवे की तरफ से जारी नोटिफिकेशन (IRCTC Update) के अनुसार, इस ट्रेन में 1 AC टू टियर, छह AC-3 टियर, 11 स्लीपर और 5 जनरल कोच (General Coach) होगी।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here