Smartphone Heating Issue

Smartphone Heating Issue : आजकल स्मार्टफोन केवल कॉलिंग के लिए ही नहीं, बल्कि इंटरनेट ब्राउजिंग (Internet Browsing) और चैटिंग आदि कई कामों के लिए उपयोग (Smartphone Tips And Tricks) किया जाता है। आजकल की युवा पीढ़ी अपना ज्यादातर काम स्मार्टफोन (Smartphone Heating Issue) की मदद से ही निपटाती हैं और ऐसे में ज्यादा इस्तेमाल करने पर स्मार्टफोन गर्म होने लगता है। अगर आपका भी एंड्राइड या स्मार्टफोन लगातार गर्म हो रहा है तो (Smartphone Heating Problem) आपको घबराने की जरूरत नहीं है।

Smartphone Heating Issue : इन टिप्स की मदद से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं
  1. आजकल की युवा पीढ़ी स्मार्टफोन की ब्राइटनेस को बढ़ाकर रखते हैं (Smartphone Brightness) जो कि न तो आपकी आंखों की सेहत के लिए अच्छा है और न ही आपके स्मार्टफोन के लिए।
  2. स्मार्टफोन पर अधिक प्रेशर पड़ने की वजह से भी वह जल्दी गर्म होने लगता है। इसके लिए फोन में मौजूद ऐप् (Apps in Phone) को मैनेज करें। और ऐसे मोबाइल ऐप्स जिनका उपयोग आप नहीं कर रहें उन्हें बंद कर दें या मोबाइल से तुरंत अनइंस्टॉल (Uninstall) कर दें।
  3. अक्सर स्मार्टफोन को चार्ज करते समय कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं जो कि स्मार्टफोन (Smartphone Heating Issue) के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती हैं। हमेशा ख्याल रखें कि फोन चार्ज करने के लिए हमेशा ओरिजनल चार्जर (Original Charger) ही यूज करें।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here