How to Change Photo in Voter ID Card : Voter ID Card देशभर में एक महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है, इसे फोटो और आईडी प्रूफ (Voter ID card is an important government document) के तौर पर उपयोग किया जाता है। देश में चुनाव के (How to Change Photo in Voter ID Card) दौरान Voter ID Card की उपयोगिता काफी बढ़ जाती है।
ADVERTISEMENT
क्योंकि बिना Voter ID Card के आप वोटिंग (Voter ID Card Update) नहीं कर सकते हैं। देश के प्रत्येक वयस्क नागरिक के पास Voter ID Card होना जरूरी है। ऐसे में यदि आप अपने वोटर आईडी कार्ड में लगी फोटो (Change Photo in Voter ID Card) बदलना चाहते हैं तो यहां हम आपको कुछ जरूरी टिप्स बता रहे हैं। जिनकी मदद से आप घर बैठै Voter ID Card में ऑनलाइन (Online Voter ID) फोटो बदल सकेंगे।
How to Change Photo in Voter ID Card : इन स्टेप्स की मदद से बदले फोटो
- Voter Id Card में फोटो बदलने के लिए आपको सबसे पहले राष्ट्रीय (National Voters Service Portal) मतदाता सेवा पोर्टल www.nvsp.in पर विजिट करना है।
- इसके बाद आपको रजिस्टर करना (Register on www.nvsp.in) होगा और रजिस्टर होने के बाद लॉगइन (Log In) करना है।
- लॉगइन के बाद एक होम पेज (Home Page)ओपन होगा, जहां Correction in Personal Details के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद फॉर्म 8 (Form 8) ओपन होगा, जिसमें आप अपनी सुविधाजनक रीजनल भाषा (Regional Language) का चयन कर सकते हैं।
- फॉर्म में मांगी गई डिटेल्स भरें, इसमें विधानसभा (Assembly) का नाम और जिला (District) आदि शामिल हैं।
- इसके बाद आपको नीचे की ओर स्क्रॉल करने पर आपके करेक्शन के कुछ (Correction Option) विकल्प मिलेंगे। इसमें से आपको फोटो के विकल्प पर क्लिक करना है।
- फिर आपको Browse पर क्लिक करना है और फिर अपनी एक नई फोटो को (Select And Upload A New Photo) सिलेक्ट कर अपलोड करना है।
- फोटो अपलोड होने के बाद सबसे नीचे मोबाइल नंबर और (Enter mobile number and E-mail id) ईमेल आईडी एंटर करें।
- सभी डिटेल भरने के बाद Captcha कोड डालकर सब्मिट कर दें।
- फॉर्म सब्मिट होने के बाद आपको स्क्रीन पर एक रेफरेंस नंबर (Reference Number) दिखाई देगा उसे नोट कर लें, इस नंबर की मदद से आप वोटर आईडी कार्ड में किए (voter ID card status check) गए बदलाव का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।