How to Change Snapchat Username In Hindi : आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) के जरिए हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों (Latest Tech News In Hindi) से आसानी से जुड़ सकते हैं। हमारे पास व्हाट्सऐप (Whatsapp), फेसबुक और स्नैपचैट (Snapchat) जैसे कई ऑप्शन्स हैं।
ADVERTISEMENT
ऐसे में हमें अपने पसर्नल अकाउंट के जरिए इसका इस्तेमाल करना होता है। जिसके लिए हमें एक यूजर नेम की जरूरत होती है, ऐसा ही एक ऐप है स्नैपचैट। इसकी मदद से यूजर तस्वीरें और वीडियोज़ (Photos and Videos) एक दूसरे के साथ शेयर करते हैं।
How to Change Snapchat Username In Hindi : ऐसे जानें नाम बदलने का तरीका
आप आपके स्नेपचैट अकाउंट से जुड़े हुए यूजरनेम (How to Change Snapchat Username In Hindi) को नहीं बदल सकते हैं। हालांकि, आप आपका पुराना अकाउंट डिलीट कर सकते हैं और एक अलग यूजरनेम के साथ अपना नया अकाउंट (Snapchat Username Kaise Change Kare) तैयार कर सकते हैं। वैकल्पिक रूप से, आप आपका डिस्प्ले नेम बदल सकते हैं, जिसे जब आप एक स्नेप या एक चैट भेजते हैं, तब आपके फ्रेंड्स (Latest Tech News) और दूसरे यूजर्स देखेंगे।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।