How To Change Snapchat Username : लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप Snapchat (Popular Social Media App Snapchat) भी अन्य ऐप्स की तरह अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस प्रदान करने की कोशिश (Snapchat Latest Feature) कर रहा है।
ADVERTISEMENT
इसी को ध्यान में रखते हुए Snapchat ने एक नया अपडेट जारी किया है, जिसे जानकार यूजर्स को काफी खुशी होगी। Snapchat अब नए अपडेट के साथ यूजर्स को अपना यूजरनेम बदलने की सुविधा देगा। (Snapchat Latest Feature) अगर आप भी इस ऐप का उपयोग करते हैं तो यह फीचर आपके लिए बेहद ही उपयोगी साबित होने वाला है।
How To Change Snapchat Username : Snapchat ने अपने यूजर्स के लिए नया अपडेट किया जारी
द वर्ज (The Verge) की रिपोर्ट के अनुसार, Snapchat ने एक नया अपडेट जारी किया है। कंपनी 23 फरवरी को वैश्विक स्तर पर आने वाले अपडेट (Latest Tech News In Hindi) में यूजर्स को उपयोगकर्ता (How To Change Snapchat Username) नाम बदलने की सुविधा देना शुरू कर देगी।
यह फीचर आईओएस और एंड्राइड (iOS and Android) दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। अगर आप भी Snapchat का उपयोग करते हैं तो आप इसमें आसानी से यूजरनेम बदल सकेंगे। इसके लिए आपको टॉप में एक बिटमोजी आइकन (Bitmoji Icon) मिलेगा और उस पर क्लिक करके आप यूजरनेम चेंज कर सकते हैं। फिर गियर आइकन टैप (Gear Icon Tap) करें, यूजर नेम (Snapchat Username) चुनें और यूजर नेम बदलें चुनें।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।