How To Create IRCTC Account : भारतीय रेलवे (Indian Railways) अपने यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की कोशिश करता है। रेलवे (Indian Railways) ने लोगों को सुविधा (IRCTC Account Kaise Banaye) को ध्यान में रखते हुए ही IRCTC Website और IRCTC App भी पेश की जा चुकी है। जिसकी मदद से आप घर बैठे कहीं की भी टिकट आसानी (New Account IRCTC Steps) से बुक कर सकते हैं।
लेकिन इसके लिए आपको पहले अपना (New Account IRCTC Steps) अकाउंट बनाना होगा, क्योंकि अकाउंट नहीं होने की वजह से आपको कई परेशानियों का (How To Create IRCTC Account) सामना करना पड़ सकता है। अगर आप भी ट्रेन में ट्रेवल करते हैं तो IRCTC का अकाउंट जरूर बना लें जो कि बेहद ही आसान है।
How To Create IRCTC Account : ऐसे बनाएं नया IRCTC अकाउंट
- सबसे पहले www.irctc.co.in पर जाएं।
- इसके बाद नया पेज ओपन (New Page Open) होगा, जहां आपको कुछ डिटेल भरनी है। इसमें नाम, पासवर्ड (Password), भाषा, सिक्योरिटी Question और सिक्योरिटी Answer शामिल हैं।
- सभी डिटेल भरने के बाद आपको पर्सनल डिटेल (Personal Details) देनी होगी। जैसे कि नाम, जेंडर, जन्म तिथि, व्यवसाय, ई-मेल आईडी (E-mail ID) और मोबाइल नंबर।
- फिर पिन कोड के साथ अपना रजिस्टर्ड एड्रेस (Registered Address) एंटर करें और सभी डिटेल भरने के बाद टर्म्स एंड कंडीशन (Terms And Conditions) के बटन पर क्लिक कर दें।
- अब इमेज में दिखाए गए टेक्स्ट को भरें और सब्मिट बटन (Submit Button) पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered Mobile Number) पर एक OTP आएगा, उसे एंटर करते ही आपको अकाउंट क्रिएट (Account Create) हो जाएगा।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।