Aadhaar Card Update : आधार कार्ड देशभर में सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट (Required Documents) के तौर पर उपयोग किया जाता है। प्रत्येक भारतीय नागरिक (Indian citizens) के पास आधार कार्ड होना जरूरी है, क्योंकि हर छोटे-बड़े काम (Aadhaar Card) के लिए इसकी जरूरत पड़ती है। यह एक ऐसा दस्तावेज है जो कि एड्रेस प्रूफ (Address proof) के तौर पर ही नहीं, (Aadhaar Card Update) बल्कि बर्थ प्रूफ (Birth Proof) और महत्वपूर्ण आईडी (Important ID) के तौर पर इस्तेमाल होता है।
ADVERTISEMENT
(Aadhaar Card Rules) कई बार आधार बनवाते समय उसमें गलत डिटेल दर्ज हो जाती है, जिसकी वजह से आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन ध्यान रखें कि आधार कार्ड में जन्मतिथि (Date Of Birth) को करेक्शन करने के लिए आपको केवल एक ही मौका मिलता है। ऐसे में काफी सावधानी से यह सुधार करना चाहिए।
Aadhaar Card Update : Aadhaar Card में Date of Birth को ऐसे करें Update
- सबसे पहले आपको uidai.gov.in की वेबसाइट खोलनी होगी। यहां MY Aadhaar के विकल्प पर क्लिक करें।
- यहाँ पर Update Your Aadhaar के विकल्प पर जाना है। इसके बाद Update your Demographics Data Online का विकल्प सिलेक्ट करना है।
- इस विकल्प को सिलेक्ट करने के बाद आप सीधे UIDAI की सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (Self Service Update Portal) ssup.uidai.gov.in पर पहुंच जाएंगे।
- ssup.uidai.gov.in वेबसाइट पर Proceed To Update Aadhar के आप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद एक नया वेब पेज (New Web Page) ओपन होगा, यहाँ 12 अंकों वाला आधार नंबर डालकर login करना है।
- लॉगइन (log in) के लिए कैप्चा एंटर (Captcha Enter) करने के बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा उसे एंटर कर सबमिट कर दें।
- यहाँ फिर से एक नया पेज (New Page) खुलेगा जहां दो Option नजर आएंगे।
- यहां आपको जन्मतिथि अपडेट (Date Of Birth Update) के लिए डॉक्यूमेंट प्रूफ (Document Proof) के साथ अपडेट डेमोग्राफिक्स डाटा (Demographics Data) पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप अपनी जन्मतिथि (Date of Birth) अपडेट करेंगे, आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered Mobile Number) पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। उसे कंफर्म करने करने के बाद सेव चेंज पर क्लिक करें। इस तरह, आपकी जन्मतिथि (Date of Birth) अपडेट हो जाएगी।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।