How To Get E-Shram Card Money : अगर आपको भी नही मिल रहा है E-Shram Card का पैसा, तो आप तुरंत इस गलती को सही करायें। आज हम बात करेगे E-Shram Card के बारे में साथ ही हम ये भी बताएँगे कि आपको E-Shram Card कार्ड का लाभ अभी तक क्यों नही मिल रहा है। आपको बता दें कि असंगठित क्षेत्रों के मजदूरों एवं कामगारों को एक जगह पर लाने के लिए और उन्हें सरकारी योजना (Latest Sarkari Yojna) का लाभ देने के लिए E- Shram पोर्टल या श्रमिक पोर्टल की शुरूआत की गई थी।
ADVERTISEMENT
अगर ऐसे में आपको भी E-Shram Card से Paisa नही मिल रहा है तो हो सकता है कि E- Shram बनवाते समय आपके फॉर्म में कुछ गलती हो गई हो। इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने फॉर्म में हो चुकी गलती को सुधार सकते हैं और फिर से अपने ई-श्रम कार्ड (How To Check E-shram Card Balance) को अपडेट कर सकते हैं।
How To Get E-Shram Card Money : E-Shram Card में हुई गलती को इस तरह सुधारे
- अगर आपके Form में गलती हुई है तो इसे सुधारने के लिए आपको E- Shram Card के Official वेबसाइट (E- Shram Card Official Website) पर जाना होगा।
- होमपेज ओपेन होने के बाद आपको Already Registered Update वाले Options पर जाना होगा।
- इसके अलावा आप सेल्फ रजिस्टर्ड ई-पोर्टल (Self Registered E-portal) पर भी जा सकते हैं जहां आपको Update करने के लिए भेज दिया जाएगा।
- यहां आपको अपना Mobile Number और Captcha भरना होगा। ध्यान रखें कि Mobile Number वही हो जो आपने Registration के समय दिया हो।
- OTP डालने के बाद आपके सामने Update के लिए फॉर्म खुल जाएगा।
- फॉर्म में आप नाम, पता, जन्मतिथि (Date Of Birth) और अन्य जानकारी अपडेट (How To Get E-Shram Card Money) कर सकते हैं।
- सुधार करने के बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
श्रमिक कार्ड का पैसा ऐसे चेक करें
आपके Bank Account से जो Mobile No लिंक है, उसका मैसेज चेक करें सरकार जब भी इस तरह के फंड ट्रांसफर (How to Change Bank Details in E-Shram Card) करती है तो फ़ोन पर मैसेज आता है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।