How To Take Screenshots On A Laptop : आजकल मोबाइल पर स्क्रीनशॉट लेना काफी आम बात हो गयी है। लोग विभिन्न कारणों से स्क्रीनशॉट लेकर रखते हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि आप लैपटॉप पर भी आसानी से स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।
ADVERTISEMENT
How To Take Screenshots On A Laptop : विंडोज 7/10/ 11 लैपटॉप या PCs पर पर स्क्रीनशॉट लेने के ये हैं 5 आसान तरीके, जानें यहाँ
1. स्निपिंग टूल (Snipping Tool)
Windows 10 हो या 11 हो या Windows 7 हो, सब में किसी भी स्क्रीनशॉट को कैप्चर करने के लिए ‘स्निपिंग टूल (Snipping Tool)’ नाम का एक एप्लिकेशन आता है। ऐप स्क्रीनशॉट लेकर उस फोटो को फाइल में सहेज लेता है।
2. प्रिंट स्क्रीन (Print screen) का इस्तेमाल करें
लैपटॉप में किसी स्क्रीन का शॉट लेने के लिए आप प्रिंट स्क्रीन (How To Take Screenshots On A Laptop) का यूज कर सकते हैं। इसके लिए आपको ‘PrtScn’ की प्रेस करना होगा। ‘PrtScn’ का बटन अमूमन सभी तरह के लैपटॉप में मौजूद होता है।
3. Alt+PrtScn से एक्टिव विंडो (Active Window) का स्क्रीनशॉट कैप्चर करें
अगर आप लाइव विंडो (Active Window) का स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं तो इस शॉर्टकट की के जरिये ले सकते हैं। Windows 10 हो या 11 हो या Windows 7 लैपटॉप पर स्क्रीनशॉट लेने के लिए ‘Alt’ की के साथ PrtScn बटन का यूज करें।
4. विशेष पोर्शन का स्क्रीनशॉट लेने के लिए Windows key+Shift+S प्रेस करें
आप अगर कोई खास पोर्शन का स्क्रीनशॉट (How To Take Screenshots) लेने के लिए Windows + Shift + S प्रेस करें, इससे स्क्रीन डिम होगी और स्निप एंड स्केच टूल खुल जाएगा। इसके बाद टूल को ड्रैग करके उस हिस्से का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।
5. PC में डायरेक्ट सेव करने के लिए Windows key + PrtScn का इस्तेमाल करें
अगर आप स्क्रीनशॉट को कॉपी नहीं करना चाहते हैं तो Windows key + PrtScn का कमांड दें। ये इमेज फाइल (How To Take Screenshots) में सेव हो जाएगा।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।