Free Wi-Fi at Railway Station

Free Wi-Fi at Railway Station :  आजकल स्मार्टफोन के साथ ही इंटरनेट की उपयोगिता भी तेजी से बढ़ती जा रही है। आज हमें कई जरूरी कामों के लिए इंटरनेट (Internet) की जरूरत होती है। ऑनलाइन शॉपिंग ( Online Shopping) करनी हो या ऑफिस का काम, हमेशा इंटरनेट की जरूरत होती है। आजकल यदि आप ट्रैवल कर रहे हैं तो भी आपको इंटरनेट की जरूरत पड़ती है लेकिन आपको सोच-समझकर डाटा यूज करना पड़ता है क्योंकि डाटा खत्म हो गया तो परेशानी हो सकती है। आम-लोगों की इस सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार देशभर में कई जगहों पर फ्री वाई-फाई (Free Wi-fi at Railway Station) की सुविधा मुहैया करा रही है।

ADVERTISEMENT

Free Wi-Fi at Railway Station : रेलवे स्टेशन पर ऐसे कनेक्ट करें फ्री वाई-फाई

  1. अगर आप यात्रा कर रहे हैं और बोर होने से बचने के लिए इंटरनेट (Internet) का उपयोग करना चाहते हैं जो रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर मिल रहे फ्री वाई-फाई (Free Wi-fi) का उपयोग करें।
  2. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने एंड्राइड (Android) की सेटिंग (Settings) में जाना है।
  3. जहां वाई-फाई (Wi-Fi) का ​विकल्प मिलेगा, उसे ओपन करें।
  4. वाई-फाई सेटिंग (Wi-Fi setting) ओपन होने के बाद मौजूद नेटवर्क (Network) सर्च करें।
  5. यहां आपको Railwire नेटवर्क को चुनना है।
  6. इसके बाद अपने फोन के ब्राउजर में railwire.co.in वेबपेज (Webpage) को ओपन करें।
  7. वेबपेज (Webpage) पर 10 अंकों वाला मोबाइल नंबर एंटर करें।
  8. इसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा।
  9. यह ओटीपी Railwire नेटवर्क का पासवर्ड है और जैसे ही आप इसे एंटर करेंगे, आप Railwire के फ्री इन्टरनेट से  कनेक्ट हो जाएंगे।
  10. इसके बाद आप आराम से फ्री वाई-फाई का उपयोग कर सकते हैं।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here