i-Phone 14 Launch official Date : i-Phone 14 सीरीज (iPhone 14 Series) के अगले महीने लॉन्च होने की उम्मीद है। सीरीज में, कंपनी इस साल चार नए i-Phone मॉडल लॉन्च करने के लिए कहा गया है, जिसमें iPhone 14, iPhone 14 Max/i-Phone 14 मिनी, i-Phone 14 Pro और i-Phone 14 Pro Max शामिल हैं। उम्मीद ये जताई जा रही कि क्यूपर्टिनो (Cupertino) अगले सप्ताह लॉन्च से संबंधित तारीख और समय की घोषणा करेगी।
ADVERTISEMENT
i-Phone 14 Launch official Date : आईफोन 14 के लॉन्च से पहले आईफोन यूजर्स के लिये बड़ी
चीन (China) में लॉकडाउन और वैश्विक स्तर पर सप्लाई चेन के मुद्दों के कारण, i-Phone 14 सीरीज के लॉन्च में देरी हो सकती है। लेकिन, रिपोर्ट्स की मानें तो (When will the i-Phone 14 be launched in India) पिछले कुछ महीनों में, कंपनी आने वाले i-Phone मॉडल को समय पर जारी करने के लिए उत्पादन में तेजी ला रही है।
कंपनी अपनी आधिकारिक रिलीज के 2 महीने के भीतर भारत में स्थानीय स्तर पर i-Phone 14 का निर्माण करने की योजना बना रही है। बता दें कि इस बार भारत (India) में दिवाली 24 अक्टूबर 2022 को मनाई जाएगी। ऐसे में भारतीय आईफोन यूजर्स (Indian i-Phone Users) के लिये ये दिवाली काफी धूमधड़ाके वाली हो सकती है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।