ICC Rankings : इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट में पहली गेंद पर शून्य के स्कोर पर आउट होने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है। जेम्स एंडरसन ने कोहली को गोल्डन डक पर आउट कर आईसीसी द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में अब एक पायदान और नीचे खिसका दिया है। अब विराट कोहली टेस्ट रैंकिंग में (Virat Kohli Test Ranking) 5वें पायदान पर हैं।
ICC Rankings : ऑलराउंडरों की सूची में जडेजा दूसरे स्थान पर
वहीं दूसरी ओर नॉटिंघम टेस्ट के पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 कुल 9 विकेट चटकाने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) 10 पायदान की छलांग लगाकर 9वें स्थान पर पंहुच गये हैं। बता दें कि बुमराह इससे पहले सितंबर 2019 में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ तीसरी रैंकिंग पर पंहुचे थे।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।