ICC Women World Cup INDw vs NZw LIVE : ICC महिला वर्ल्ड कप (ICC Women World Cup 2022) में भारत आज मेजबान न्यूजीलैंड (INDw vs NZw) से भिड़ रहा है। कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने यहां टॉस जीतकर कीवी टीम (INDw vs NZw LIVE) को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। इससे पहले रविवार को उसने पाकिस्तान को 107 रनों से हराकर टूर्नामेंट में शानदार जीत से अपना आगाज किया था। दूसरी ओर न्यूजीलैंड का यह (Cricket News) टूर्नामेंट का तीसरा मैच है।
ADVERTISEMENT
ICC Women World Cup INDw vs NZw LIVE : भारत का यह टूर्नामेंट में दूसरा मुकाबला है
वर्ल्ड कप से पहले भारत और न्यूजीलैंड (INDw vs NZw LIVE) की टीमों ने द्विपक्षीय सीरीज भी खेली थी, जहां भारत को 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अंतिम वनडे मैच जीतकर उसने अपना मनोबल (ICC Women World Cup INDw vs NZw LIVE) जरूर बढ़ाया था। वर्ल्ड कप के इस मुकाबले (Women World Cup INDw vs NZw LIVE) में भी वह अपनी विजयी लय बरकरार रखना चाहेगा। ताज़ा समाचार मिलने तक न्यूज़ीलैण्ड की टाम 18 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 93 रन बना चुकी थी।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।