IN-USN-HR-POST

भारत और अमेरिकी नौसेना ने बुधवार को हिंद महासागर में दो-दिवसीय युद्धाभ्यास शुरू किया। इस युद्धाभ्‍यास में प्रशांत-हिंद महासागर क्षेत्र (Pacific-Indian Ocean Region) में चीन के बढ़ते प्रभुत्व (China’s growing dominance) को ध्यान में रखते हुए कई वायु रक्षा मंचों को शामिल किया जा रहा है।

ADVERTISEMENT

अमेरिकी नौसेना (US Navy) रोनाल्ड रीगन सीएसजी के साथ भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) और भारतीय नौसेना (Indian Navy) का एकीकृत अभ्यास (Integrated Practice) का यह वीडियो कल का सामने आया है, जिसमें दोनों देशों की नौसेनाओं का संयुक्त फ्लाई पास्ट (Joint Fly Past)के कॉकपिट दृश्य का यह वीडियो सामने आया है। इसे भारतीय वायु सेना ने जारी किया है।

अमेरिका ने परमाणु हथियारों (Nuclear Weapons) से लैस विमान वाहक पोत यूएसएस रोनाल्ड रीगन (Aircraft Carrier USS Ronald Reagan) के नेतृत्व में पोत वाहक युद्धक समूह (Ship Carrier Battle Group) को तैनात किया है। साथ ही इस युद्धाभ्यास में एफ-18 लड़ाकू विमान और ई-2सी हॉक आई ऑल वेदर विमान भी हिस्सा ले रहे हैं। भारतीय वायुसेना एवं नौसेना की तरफ से जगुआर और सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान (Fighter Jets), आईएल-78 हवा से हवा में ईंधन भरने वाले टैंकर विमान, अवाक्स विमान (AWACS aircraft) और युद्धक पोत (Warship) कोच्चि एवं तेग हिस्सा ले रहे हैं।

भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने भी पी-8आई समुद्री निगरानी विमान और मिग-29 के विमानों के अलावा अन्य पोतों एवं विमानों को युद्धाभ्यास में शामिल किया है। यूएस कैरियर स्ट्राइक ग्रुप (US Carrier Strike Group) फिलहाल हिंद महासागर क्षेत्र (Indian Ocean Region) में ही तैनात है। कैरियर युद्धक समूह या कैरियर स्ट्राइक ग्रुप नौसेना का बड़ा दस्ता होता है, जिसमें एक विमान वाहक पोत (Aircraft Carrier Ship) के साथ कई विध्वंसक एवं अन्य पोत शामिल होते हैं।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here