IND vs ENG 1st Test Live Score : एजबेस्टन टेस्ट की शुरुआत से पहले अब यह बात साफ हो गई है कि भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। रोहित का कोरोना टेस्ट एक बार फिर पॉजिटिव आया है और तय प्रोटोकॉल (IND vs ENG) के तहत वह अभी क्वॉरंटीन में ही रहेंगे। इसके साथ-साथ यही भी साफ हो गया है कि अब टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) करेंगे।
IND vs ENG 1st Test Live Score : भारत में आम तौर पर तेज गेंदबाजों को कप्तानी नहीं दी जाती है
आखिरी बार भारतीय टेस्ट टीम (Indian test team) की कप्तानी करने वाले तेज गेंदबाज कपिल देव (Kapil Dev) थे, जिन्हें 1987 में कप्तानी से हटा दिया गया था। उसके बाद से किसी तेज गेंदबाज ने भारतीय टेस्ट टीम (Indian test team) की कमान नहीं संभाली है।
बीसीसीआई (BCCI) के एक सीनियर अधिकारी ने पीटीआई को गोपनीयता (IND vs ENG 1st Test Live Score) की शर्त पर बताया कि रोहित शर्मा एक जुलाई से शुरू हो रहे एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) में नहीं खेल सकेंगे क्योंकि उनका आरटीपीसीआर टेस्ट (RTPCR Test) फिर पॉजिटिव आया है इसलिए वह अभी भी क्वॉरंटीन में हैं। लोकेश राहुल की गैर मौजूदगी में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) कप्तान होंगे।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।