IND vs ENG Test Live Score : शुक्रवार से एजबेस्टन में भारत के खिलाफ शुरू होने वाले 5वें और अंतिम टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड (England) ने अपनी प्लेइंग XI की घोषणा कर दी है। इस महत्वपूर्ण मैच के लिए इंग्लैंड के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) को प्लेइंग XI में रखा गया है।
https://twitter.com/englandcricket/status/1542455567532302336?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1542455567532302336%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.india.com%2Fhindi-news%2Fsports-hindi%2Fcricket-ind-vs-eng-england-announced-their-playing-xi-for-edgbaston-test-against-india-james-anderson-returns-5485004%2F
39 वर्षीय इस तेज गेंदबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच (Live Cricket News) में आराम देने के कारण प्लेइंग XI से बाहर रखा गया था। लेकिन इस ऐतिहासिक टेस्ट (IND vs ENG) से पहले उनकी वापसी हो गई है।
IND vs ENG Test Live Score : एंडरसन अपने 650वें टेस्ट विकेट से सिर्फ एक कदम दूर
एंडरसन (James Anderson) के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स (Sam Billings) को भी मौका मिला है। वह बेन फॉक्स की जगह टीम में आए हैं, जो अभी तक कोविड-19 (COVID-19) से उबर नहीं पाए हैं। इंग्लैंड (IND vs ENG Test Live Score) ने अपने बल्लेबाजी क्रम में पहले 6 स्थानों तक कोई बदलाव नहीं किया है।
https://twitter.com/englandcricket/status/1542572424624975873?s=20&t=Qn7TbmKuDnTfAceHjYhtPQ
उसके खिलाड़ी न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ शानदार फॉर्म में थे, जिन्होंने इस सीरीज को 3-0 से जिताने में अहम भूमिका निभाई। आपको बता दें कि कप्तान बेन स्टोक्स और मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) ने बल्लेबाजी क्रम में कोई छेड़छाड़ नहीं की है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।