India Me 5G Kab Launch Hoga : 5जी सेवाएं भारत में 1 अक्टूबर, 2022 को शुरू होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) दिल्ली के प्रगति मैदान में इंडिया मोबाइल कांग्रेस (5G Services in India) में सेवाओं का उद्घाटन करेंगे।
ADVERTISEMENT
इससे पहले, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव (Electronics and Information Technology Minister Ashwini Vaishnav) ने कहा था कि भारत अक्टूबर तक 5G सेवाओं (5G Plans Price In India) के रोलआउट के लिए कमर कस रहा है।
India Me 5G Kab Launch Hoga : इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 5जी सेवाओं की शुरुआत करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आपको बता दें कि इस साल अगस्त में दूरसंचार विभाग को नीलामी (India Me 5G Kab Launch Hoga) से कुल 1.50 लाख करोड़ रुपये की बोली मिली थी। स्पेक्ट्रम (India Mobile Congress) नीलामी में रिलायंस जियो, अदानी समूह, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया चार प्रमुख भागीदार थे। मालूम हो कि सात दिनों तक चले इस नीलामी में कुल 40 बार बोली लगाई गई थी।
भारत सरकार द्वारा आयोजित इस बोली का कुल मूल्य 1,50,173 करोड़ रुपये है। ANI से बात करते हुए, वैष्णव (India Me 5G Kab Launch Hoga) ने कहा कि सफल बोलीदाताओं (5G Plans In India) को स्पेक्ट्रम का आवंटन 10 अगस्त तक किया जाएगा और इस साल अक्टूबर तक देश में 5जी सेवाएं शुरू होने की संभावना है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।