India vs England U19 World Cup Final

India vs England U19 World Cup Final : निशांत सिंधू (Nishant Sindhu) और शेख राशिद (Sheikh Rashid) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से भारत ने इंग्लैंड टीम को 4 विकेट से हराकर पांचवीं बार अंडर-19 विश्व कप (ICC U-19 World Cup 2022) जीता। इसी के साथ भारत ने अंडर-19 विश्व कप (India Became World Champion For The Fifth Time) की सबसे सफल टीम होने का अपना रिकॉर्ड और मजबूत किया। फाइनल मुकाबले में सिंधू ने 54 गेंदो पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 50 रनों की पारी खेली। जबकि राशिद ने 84 गेंदो पर 50 रन बनाए।

ADVERTISEMENT

India vs England U19 World Cup Final : टीम इंडिया रिकॉर्ड पांचवीं बार विश्व चैंपियन बनी

इसके अलावा राज बावा (Raj Bawa) ने शानदार पांच विकेट हॉल लेने के बाद 54 गेंदो पर 35 रनों की अहम पारी खेली। जिसकी बदौलत भारत ने 190 रन का लक्ष्य 47.4 ओवर में हासिल कर चैंपियनशिप जीती। आपको बता दें कि इस से पहले इंग्लैंड कि टीम ने बल्लेबाज़ी करते हुए 189 रन बनाए। इंग्लैंड कि ओर से जेम्स रीयू (James Riu) ने सर्वाधिक 95 रन बनाए।

https://twitter.com/BCCI/status/1490058624827539456?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1490058624827539456%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.india.com%2Fhindi-news%2Fsports-hindi%2Findia-vs-england-u19-world-cup-final-england-u19-vs-india-u19-wc-2022-final-live-cricket-score-india-wins-5th-under-19-world-cup-5224409%2F

आपको बता दें कि यश ढुल (Yash Dhull) से पूर्व भारत ने साल 2000 में मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) की कप्तानी में ट्रॉफी जीती थी, जिसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने साल 2008, उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने साल 2012 और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने साल 2018 में देश को खिताब दिलाया था।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here